सजन अग्रवाल, जटनी
खुर्दारोड आरपीएफ पोस्ट द्वारा 25 मार्च से रोज शाम को 300 सौ से ज्यादा जरूरतमंदों को भोजन खिलाया जा रहा है. इस संबंध में खुर्दारोड आरपीएफ इंस्पेक्टर विद्याधर बारीक एवं एसआई बिश्वजीत दास ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जब से लाकडाउन लागू है तबसे आरपीएफ खुर्दारोड पोस्ट के जवान निजी खर्चे से दैनिक ढाई सौ से तीन सौ भूखे लोगों को खाना खिलाने का काम जारी रखे हैं और जब तक लाकडाउन रहेगा, तब तक यह सेवा लगातार जारी रहेगी.
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …