कटक। कटक जिले में बारंग थानांतर्गत पुराने नारज एनीकट पत्थर तटबंध के पास गुरुवार को महानदी नदी से लगभग 8-10 साल की एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया है। नाबालिग लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। खबरों के मुताबिक, आज जब कुछ मछुआरे महानदी में मछली पकड़ रहे थे, तो उन्होंने एक नाबालिग लड़की का शव पानी में तैरता हुआ देखा। मछुआरों ने देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बारंग पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसा संदेह है कि नाबालिग लड़की की हत्या करके उसके शव को नदी में फेंक दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
