-
तीन अन्य गंभीर रूप से हुए घायल
नुआपड़ा। नुआपड़ा जिले में बोडेन थानांतर्गत राजपुर गांव के पास मंगलवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में से दो जिले के कमलामाल गांव से, एक भीमपदर गांव से और चौथा मृतक भैंसदरहा गांव का निवासी बताया गया है।
खबरों के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई जब पीड़ित मंगलवार को क्षेत्र में एक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। सिनापाली अडू से चार लोग एक मोटरसाइकिल से, जबकि तीन लोग दूसरी बाइक पर सवार होकर बोडेन से सिनापाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बीजू एक्सप्रेस-वे पर राजपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। चार बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बोडेन और नुआपड़ा के चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान देमांता माझी (18), पिंकू माझी (17), हेमानंद माझी (15) और रोहित माझी (24) के रूप में हुई है। इस बीच, पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
