-
आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित बोमिखाल पूजा मंडप में महाअष्टमी के अवसर पर देवी दुर्गा के दर्शन करने आईं चार महिला भक्तों से अज्ञात बदमाश सोने की चेन छपटकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने महिला श्रद्धालुओं को निशाना बनाया और महज 15 मिनट में उनकी करीब 10 ग्राम वजन की सोने की चेन छीन लीं।
पीड़ितों ने इस संबंध में नजदीकी पुलिस स्टेशन में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आशंका जता रही है कि महिला लुटेरा गिरोह ने मंडप में महिला श्रद्धालुओं को निशाना बनाया होगा। बदमाशों की पहचान और अन्य सुराग के लिए मंडप के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा मंडपों में तैनात की गई महिला पुलिस अधिकारियों के कथित तौर पर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं।
पीड़ितों में से एक लिली दास ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा है कि मैंने सुबह लगभग 10.15 बजे बोमिखाल पूजा मंडप में प्रवेश किया। इसके ठीक 15 मिनट बाद ही मेरी सोने की चेन गायब हो गई। मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि इसे कैसे छीन लिया गया।
बोमिखाल पूजा समिति के सचिव अजय प्रधान ने अफसोस जताते हुए कहा कि हमने निगरानी के लिए पूजा मंडप के पास 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा तैनात महिला पुलिसकर्मी अभी तक हमारे मंडप तक नहीं पहुंची हैं। लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं घटीं। हमने बार-बार भक्तों को लेडी लुटेरा गैंग के बारे में जागरूक किया है और उनसे सावधान रहने का आग्रह किया है। हालांकि, वे हमारे अनुरोधों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। हम इस तरह की परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं।