-
साहस और सूझबूझ के असाधारण प्रदर्शन की लोग कर रहे हैं प्रशंसा
कटक। कटक रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मी की सक्रियता ने एक महिला यात्री को चलती ट्रेन के नीचे फिसलने से बचा लिया। यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन संतुलन बिगड़ने से फिसल गई। आरपीएफ कर्मी की पहचान वाजिद अली के रूप में की गई है। महिला यात्री की पहचान भद्रक की प्रतिमा नायक के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब प्रतिमा कटक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर भुवनेश्वर-बांगिरिपोसी ट्रेन में चढ़ रही थी।
घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिला है कि महिला यात्री अपने बैग के साथ ट्रेन में चढ़ने के लिए संघर्ष कर रही थी। भारी भीड़ और अपने बैग के कारण महिला को ट्रेन में प्रवेश करने में कठिनाई हो रही थी। इस बीच अचानक ट्रेन चलने लगती है, जिससे उसके लिए ट्रेन के डिब्बे के अंदर जाना और भी मुश्किल हो जाता है। वह दरवाजे के हैंडल को पकड़ने की कोशिश करती है, लेकिन संतुलन खो देती है और प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने ही वाली होती है, तभी आरपीएफ कर्मी कहीं से आ जाता है और उसे बचा लेता है।
आरपीएफ ने तुरंत उसकी कमर पकड़ ली और उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वाजिद अली के साहस और सूझबूझ के असाधारण प्रदर्शन की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
