-
जरूरतमंदों की सहायता जारी
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के गुरुद्वारे में वैशाखी का उत्सव बिना किसी औपचारिकता के सिर्फ 500 पैकेट पका भोजन तथा 500 पैकेट सूखा खाद्य पैकेट वितरण कर मनाया गया. इस अवसर पर भुवनेश्वर गुरुद्वारा सिंहसभा के अध्यक्ष रजिन्दर सिंह भुर, मोहिन्दर कल्सी, जसपाल सिंह, मनवीर सिंह, सुरिन्दर सिंह ओबराय तथा जसपाल सिंह आदि ने मिलकर अपने अन्य सहयोगियों के साथ खाने का पैकेट तैयार कराया तथा उसे भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त को सौंपा. गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि सिख समुदाय का सबसे बड़ा पर्व वैशाखी है, जिसके लिए वे गुरुनानकदेव जी से सभी के मंगल की कामना करते हैं तथा ओडिशावासियों को कोरोना वायरस जैसी संक्रामक महामारी से बचने की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने बताया कि जब से कोरोना वायरस महामारी फैली है. भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस महामारी से ओडिशा की जनता को बचाने के लिए एहतियात के रुप में अनेक सेवा प्रकल्प चला रहे हैं. वहीं पिछले दो महीनों से भुवनेश्वर गुरुद्वारा सिंहसभा की ओर से प्रतिदिन 500-500 पैकेट पका तथा सूखा भोजन निःशुल्क रुप में वितरित किया जा रहा है. भुवनेश्वर कल्पना स्थित अनाथालय ‘‘आश्रय’’ को भी यह सुविधा भुवनेश्वर गुरुद्वारा सिंहसभा की ओर से मुफ्त है. जनता कर्फ्यू के दौरान स्थानीय पुलिस विभाग को भी यह सेवा निःशुल्क समय-समय पर उपलब्ध कराई गई थी.