-
एक छात्रा ने स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई
-
अपने हॉस्टल के रूममेट्स पर रैगिंग का गंभीर आरोप लगाया
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित रमादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल (जूनियर कॉलेज) की प्लस-टू के प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के रूममेट्स पर रैगिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला तब सामने आया, जब उसने स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। अपने पांच पन्नों के पत्र में छात्रा ने आरोप लगाया कि महिला छात्रावास में उसकी रूममेट्स ने उसके साथ रैगिंग की और मानसिक यातना दी।
उसने आरोप लगाया कि उसके रूममेट्स ने उस पर जातिवादी टिप्पणियां कीं, उसे अश्लील वीडियो देखने और रात में शॉर्ट्स पहनने के लिए मजबूर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बारे में कॉलेज के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिली, जिससे उन्हें एसएमई विभाग को लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनकी लिखित शिकायत के बाद एसएमई विभाग ने उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशक से उनके आरोपों की जांच करने और जल्द से जल्द एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया।
हालांकि इस मामले में कॉलेज अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
