-
दो बच्चे चमत्कारी ढंग से बचे
बलांगीर। ओडिशा के बलांगीर जिले में चलती ट्रेन से कूदने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे चमत्कारिक ढंग से बच गए। बताया जाता है कि यह घटना शुक्रवार को बलांगीर जिले के सेंटाला थाना क्षेत्र बड़माल स्टेशन पर हुई।
मृतक महिला की पहचान देवगांव थाना अंतर्गत जरसिंघा गांव निवासी झरना महानंद के रूप में की गई है। महिला और उसके दो बच्चे, एक 4 साल का और दूसरा 2 साल का, किसी काम से बलांगीर आए थे। वे लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए बलांगीर स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे।
घंटों इंतजार करने के बाद वह और उसके बच्चे अनजाने में पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन में चढ़ गए। हालांकि, जब तक उसे एहसास हुआ कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गई है, तब तक ट्रेन काफी आगे बढ़ चुकी थी। वह जल्दी में थी कि कहीं ट्रेन से उतरने का मौका मिले। जैसे ही ट्रेन बड़माल स्टेशन के पास पहुंची, उसकी गति धीमी हो गई। इसी दौरान झरना अपने बच्चों को लेकर तेजी से कूद गई। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ ही मिनट बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, उसके बच्चे सुरक्षित हैं।