-
बारिश करेगी दुर्गापूजा की रौनक फीका
-
21 को बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र
-
23 को डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना
भुवनेश्वर। दुर्गापूजा पर चक्रवात तेज का खतरा मंडरा रहा है। इसके प्रभाव में कई राज्य आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर कुछ स्थिति साफ नहीं है, लेकिन यह तय है कि इस बार दुर्गा पूजा व दशहरे के त्यौहार को बारिश फीका कर सकती है। भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि दशहरे के समय तटीय ओडिशा के जिलों में सामान्य से लेकर मध्यम स्तर के बारिश हो सकती है।
भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के आकलन के अनुसार 21 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ा में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 23 अक्टूबर को यह घनीभूत होकर डिप्रेशन का रुप ले सकता है। इस कारण बारिश हो सकती है। 24 अक्टूबर को कुछ तटीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 25 अक्टूबर तक बारिश की मात्रा बढ़ सकती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
