संबलपुर. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्येक्ष सह प्रबंध निदेशक भोलानाथ शुक्ला1 ने कहा कि कोल इण्डिया की अग्रणी अनुषंगी कंपनी एमसीएल वित्तीिय वर्ष 2020–21 में 173 मिलियन टन कोयला उत्पाीदन सुनिश्चित करने की योजना बनाई है। कोल इण्डिया लि. को वर्ष 2024 तक एक बिलियन टन कोयला उत्पा दन लक्ष्यच में एमसीएल अहम योगदान देगी। 31 मार्च, 2020 को वित्तीसय वर्ष के परिसमाप्ति पर विवरण देते हुए सीएमडी शुक्ला ने कहा कि एमसीएल ने वर्ष 2019-20 में कोयला उत्पातदन 140.3 मिलियन टन, अधिभार विस्था पन (ओवर वर्डेन रिमूवेल) में 124.52 मिलियन क्यूपबिक मीटर एवं कोयला आपूर्ति में 133.952 मिलियन टन किया है. चालू वित्ती य वर्ष में विशेषत: तालचेर कोयलांचल में नाना प्रकार की विषम परिस्थितियों में जूझते हुए एमसीएल ने नवम्बनर, 2019 तक 13 प्रतिशत नकरात्मकक विकास दर को पार करते हुए कोयला उत्पादन में वृद्धि दर्ज किया है.
केंद्रीय और राज्य सरकार व स्थानीय जिला प्रशासन के सक्रिय सहयोग से एमसीएल ने बाधाओं से उबरते हुए कोयला उत्पादन और प्रेषण के नुकसान को भरपाई कर सका है. कोरोना महामारी संकट के बीच पूरे देश में तालाबंदी (लाकडाउन) के समय भी हमारे कोयला खनिक राष्ट्र को निर्बाध रूप से कोयला ऊर्जा आपूर्ति की. इसके साथ ही हमारे कोल वारियर्स ने अथक परिश्रम जारी रखते हुए मार्च 30, 2020 को एक दिन में 10.82 लाख टन कोयला उत्पा दन कर कोल इण्डिया में सर्वाधिक कोयला उत्पाोदन का रिकार्ड बनाया. इस उपलब्धि के लिए एमसीएल के सीएमडी बीएन शुक्लाप ने एमसीएल के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों व ठेका कर्मचारियों को वधाई दी. सीएमडी शुक्लाी ने यह भी कहा कि हमें भूमि संसाधनों और आवश्यक सांविधिक मंजूरी मिलने पर वर्ष 2021 में 173 मिलियन टन कोयला उत्पािदन लक्ष्यन को जरूर हासिल कर सकेंगे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …