-
ड्राई फुड समेत विभिन्न खाद्य उत्पादों का बेहतरीन कलेक्शन
-
भुवनेश्वर में आयोजित प्रदर्शनी में उमड़ी लोंगों की भीड़
भुवनेश्वर। कटक स्थित सीडीए में वेज बास्केट का नया शोरूम खुल गया है। इसमें विभिन्न ड्राई फूड्स समेत अन्य खाद्य वस्तुओं का कलेक्शन उपलब्ध है। शुद्धता और पैकेजिंग पर इसका फोकस है। इस शोरूम के मालिक अशोक अग्रवाल ने बताया कि भूना हुआ बादाम, काजू, शुद्ध घी के लड्डू, विभिन्न प्रकार की वेराइटी में सोनपापड़ी, कुकीज, शुद्ध सरसो तेल के साथ अन्य ड्राइ फूड्स और खाद्य सामग्री उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शुद्ध खाने के शौकीन लोगों के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है।

त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखकर वेज बास्केट की विशेष व्यवस्थाएं की है और कार्पोरेट गिफ्ट आदि के लिए आफर मिलने शुरू हो गए हैं। अग्रवाल ने बताया कि अक्सर लोगों को सभी वेराइटी एक छत के नीचे नहीं मिल पाती है, इसे ध्यान में रखते हुए वेज बास्केट ने अपना पहला शोरूम कटक सीडीए में खोला है। वेज बास्केट उत्पादों की मांग भुवनेश्वर स्थित ब्लाइंड एसोसिएशन के परिसर में आयोजित एक प्रदर्शनी में देखने को मिली। यहां पर आयोजित प्रदर्शिनी में शुद्ध घी से बने उत्पाद लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा। वेज बास्केट की पैकेजिंग ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। उन्होंने कहा कि विभिन्न आयोजनों पर गिफ्ट देने के लिए वेज बास्केट एक उपयुक्त प्लेटफार्म है, जहां पर उपहार में अपनी खुशियां लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
