सम्बलपुर. ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी एवं पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमसीएल की वित्ती्य सहायता से निर्मित भुवनेश्व र स्थित सम अस्पताल में 500 शय्या वोले कोविद-19 अस्पेताल का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन अवसर पर मुख्यश शासन सचिव असित कुमार त्रिपाठी, आईएएस तथा एसओए विश्वेविद्यालय के कुलपति डा अशोक महापात्र तथा एमसीएल के अध्यसक्ष सह प्रबंध निदेशक भोलानाथ शुक्लाा एवं एमसीएल के निदेशकगण भी एमसीएल मुख्या्लय के वीडियो कॉन्फ्रेतसिंग में उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कोविद-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए प्रहलाद जोशी, धर्मेन्द्र प्रधान और एमसीएल प्रबंधन को अशेष धन्यवाद दिया.
केन्द्री य कोयला मंत्री जोशी ने कहा कि इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष कोविद अस्पाताल के निर्माण किया जाना सराहनीय कदम है. इस घातक वायरस महामारी से लड़ने में राज्य सरकार की भूमिका के लिए सराहना की इस कार्य के लिए राज्यन सरकार को भूरी भूरी प्रशंसा व्यरक्त्े करते हुए केन्द्री य कोयला मंत्री जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए कोल इण्डिया परिवार की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराये जायेंगे. उन्होंलने भारत के माननीय प्रधानमंत्री के गतिशील नेतृत्व में घातक वायरस का मुकाबला करने के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी पीएसयू, विशेष रूप से एमसीएल और नाल्को को इस संबंध में राज्य सरकार को पूर्ण समर्थन देने का निर्देश दिया गया है. पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार और कोयला मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार महामारी से लड़ने में सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत से जिलास्तंर तक एवं जिलास्तकर से राजधानी स्तदर तक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए 1.50 लाख आईसोलेशन्स शय्या मौजूद है. आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाए जाएंगे, ताकि ग्राम पंचायत स्तर से राजधानी स्तर तक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. भुवनेश्वर में 500 बेड वाले इस अस्पताल की स्थापना तथा 25 आईसीयू बेड के लिए 26 मार्च 2020 को महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड व राज्या सरकार व सम अस्पताल के बीच एक त्रि-पक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था. इस अस्पदताल के लिए एमसीएल की ओर से वित्तीरय सहायता रूपये 7.31 करोड़ की पहली किस्त में जमा की गई थी.
