भुवनेश्वर। पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खाले जाने की मांग को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा दबाव बनाये जाने पर सत्तारुढ़ बीजद ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री डा नृसिंह चरण साहू ने कहा कि इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां राजनीति कर रही हैं।
पत्रकारों द्वारा इस संबंधी पूछे गए सवाल के उत्तर में डा साहू ने कहा कि रत्नभंडार को लेकर चर्चा चल रही है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में कुछ निर्देशदिया है। प्रबंधन कमेटी इस पर उचित निर्णय लेगी, लेकिन हम देख रहे हैं कि विपक्षी पार्टियां इस पर राजनीति कर रही हैं। कांग्रेस ने कुछ दिन पूर्व इस मुद्दे को लेकर पुरी में रैली की। भाजपा भी इस मुद्दे पर चर्चा कर रही है। उनका उद्देश्य केवल राजनीतिक है।
उन्होंने कहा कि जब बीजद व भाजपा की साझा सरकार थी, तब कानून मंत्री भाजपा के थे। तब उन्होंने इस मुद्दे पर कार्रवाई क्यों नहीं की।