-
लूटने की साजिश विफल होने पर गुस्से में लुटेरों दिया घटना को अंजाम
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में पुरी बाईपास रोड के साथ मंगराज प्वाइंट पर मंगलवार देर रात एक ऑटोमोबाइल शोरूम के सुरक्षा गार्ड पर हमले करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि शोरूम में लूट की कोशिश विफल होने के बाद बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। घायल सुरक्षा गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात तीन बदमाश शोरूम में पहुंचे और सुरक्षा गार्ड से पानी मांगा। हालांकि, तीनों ने जल्द ही शोरूम में सेंध लगाने के लिए उसमें प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनकी लूट की कोशिश का विरोध किया। शोरूम लूटने में नाकाम रहने पर बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में बात करते हुए शोरूम के एक कर्मचारी ने कहा कि हमें कल रात करीब 2 बजे हमले की खबर मिली। पुलिस को सूचित किया गया और उन्होंने घायल सुरक्षा गार्ड को अस्पताल पहुंचाया। हमले के बाद, लक्ष्मीसागर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि कटक-भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस ने हाल ही में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान ट्विन सिटी को सुरक्षित रखने के लिए एक अभियान शुरू किया है। बावजूद इसके बदमाशों ने राजधानी में डकैती और हमले की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
मंगलवार को, भुवनेश्वर में इन्फोसिटी थानांतर्गत राजवाटिका अपार्टमेंट में कम से कम चार फ्लैटों से चोरी की सूचना मिली थी। सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के बावजूद लुटेरे अपार्टमेंट में घुसने में कामयाब रहे और कम से कम चार फ्लैटों से सोने के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान लूट ले गए। सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने संबंधित फ्लैटों का ग्रिल और ताला तोड़कर अंदर घुसकर कीमती सामान लूट लिया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे करीब 1 करोड़ रुपये के सोने के गहने और अन्य कीमती सामान लूट ले गए हैं।