भुवनेश्वर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। पार्टी के प्रत्याशियों के चयन के संबंध में पूछे गए सवाल के उत्तर में पटनायक ने कहा कि राज्य की 21 लोकसभा व 147 विधानसभा सीटों के लिए महिला व युवा कार्य कर रहे हैं। अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के जमीन पर कार्य करने के कारण कांग्रेस की जीतने की सभावना सबसे अधिक है। सभी से चर्चा कर लोकप्रिय चेहरे के नाम को भेजने के लिए कहा गया है। हर विधानसभा सीट से पांच लोगों के नाम भेजने के लिए कहा गया है। संगठन अपना कार्य कर रहा है। बूथ स्तर पर भी कार्य हो रहा है। इस कारण इस बार कांग्रेस की जीतने की संभावना सबसे अधिक है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
