Home / Odisha / कोरोना को हराने के लिए गुर्जर भारती का एक नवीन प्रयास

कोरोना को हराने के लिए गुर्जर भारती का एक नवीन प्रयास

कटक. कटक म्युनिसिपल कोर्पोरेशन की कमीश्नर अनन्या दास एवं उनके सहयोगियों के आह्वान पर सफाई के महत्व को समझते हुए गुर्जर भारती ने 700 किलो ब्लीचिंग पावडर का अनुदान दिया। इसका प्रयोग शहर के कोरोना प्रभावित एवं संवेदनशील इलाकों में छींटाई द्वारा किया जाएगा। यह कार्य गुर्जर भारती के वरिष्ठ ट्रस्टी श्री सुधाकर दोशी के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्य में समाज के चेयरमैन तथा मेनेजिंग ट्रस्टीश्री चंन्द्रकान्त भाई दोशी एवं ट्रस्टीगण रमेश भाई महेता, गुणवंत भाई शेठ, सुधाकर भाई दोशी, शैलेष भाई महेता,  जीतेंद्र भाई गांधी, जयंती भाई कामदार एवं मेहुल भाई महेता के महत्वपूर्ण योगदान के अलावा गुर्जर भारती समाज के अन्य सदस्यों ने भी आगे बढकर योगदान दिया।

कटक म्युनिसिपल कार्पोरेशन की डिप्टी कमिश्नर सुश्री संजीबीता राय एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.महापात्र की उपस्थिति में गुर्जर भारती के सभापति रुपेश भाई दोशी, संयुक्त सचिव मेहुल भाई महेता एवं सदस्य विकास भाई शेठ ने समाज की तरफ से वस्तुओं को हस्तांतरित किया। डिप्टी कमिश्नर सुश्री संजीबीता राय एवं स्वास्थ्य अधिकारी डो.महापात्र ने इस सुकार्य को सहारा एवं सबको धन्यवाद दिया।

इधर, सेवाभावी एवं कर्मठ व्यक्तित्व वाले गुर्जर भारती के संयुक्त सचिव श्री मेहुल भाई महेता लाकडाउन के कारण प्रभावित गरीबों में प्रतिदिन 60 किलो आवश्यक वस्तुओं का वितरण पहले ही दिन से कर रहे हैं। इसमें चावल, आटा,तेल,चीनी, साबुन, दाल आदि चीजें शामिल हैं। इस महत्त कार्य में उनको अपने परिवार का सहयोग रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *