बजरंग लाल जैन, टिटिलागढ़
विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। भारत में भी इस बीमारी के कहर से बचने लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने जनता के हित में लाकडाउन का फैसला लिया है। इस स्थिति में नरेन्द्र मोदी के आह्वान में बलांगीर सांसद संगीता सिंहदेव एवं पाटना महाराज कनक वर्धन सिंहदेव के परामर्श से पार्टी के राज्य परिषद सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि मुकेश जैन के नेतृत्व में शहर के मुख्य बाजार, हाईस्कूल मैदान, डेली मार्केट एवं जेल कैदियों और कर्मचारी में,लगभग 500 मास्क कर्मचारियों के बीच सेनिटाइजर वितरण किया गया। लाकडाउन के समय फंसे हुए छत्तीसगढ़ राज्य एवं प्रदेश के बाहर आये मुसाफिर लगभग चालीस से पचास लोग कुमरापहाड़ शिव मंदिर में आसरा लिये लोगों के बीच सोशल डिस्टेनसिंग का नियम पालन कर खाना खिलाया। इस मुहिम में उपजिलाधिकारी सुधाकर नायक,सबडिवीज़न पुलिस अधिकारी सत्यनाराण सथपति, थानाअधिकारी प्रभात माहन्ती,जेल अधिकारी दंडपानी पात्र, सब डिवीज़न मेडिकल ऑफिसर श्रीमति डॉ.सुजाता रानी मिश्र, डॉ.ए. सी नायक, डॉ.हेमंत मेहेर एवं एम्बुलेंस ड्राइवर दौरा, एवं मेडिकल कर्मचारियों को श्री मोदी जी के आह्वान पर किया श्री जैन ने धन्यवाद एवं अभिनदंन पत्र प्रदान कर उनकी सहराना की। उपास्थित शहर सांसद नॉमिनी गुलाब सोनी,पार्टी अध्यक्ष प्रशांत सारंगी,निमाई चरण बेहेरा,बिपिन ठाकुर, पी राजू राव, राजेश अग्रवाल,लिंगराज नायक,बेणुधर स्वाईं, रोहित सोनी, दिलीप प्रोहित,एवं नर्सिंग सिंह कार्य में पूर्ण सहयोग किया।