-
संस्था के सदस्यों के साथ कमेटी के चेयरमैन ने की बैठक
भुवनेश्वर। आस्था एवं विश्वास का महा पर्व छठ पर्व को धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी हिंदी विकास मंच ने अभी से शुरू कर दी है। छठ पूजा कमेटी के चेयरमैन अनिल सिंह ने मंच के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने को लेकर विचार विमर्श किया। सिंह ने कहा कि कुआखाई नदी घाट को समय से पहले तैयार करने, छठ व्रतियों के आवागमन व्यवस्था करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है। बैठक में संस्था के वरिष्ठ सदस्य रामपदारथ राय, शंकर यादव, चन्द्रशेखर सिंह, धनंजय सिंह, गणेश वर्मा, मनीष झा के साथ तमाम सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया और छठ महापर्व को धूमधाम के साथ सम्पन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। यहां उल्लेखनीय है कि बिहार एवं उत्तर प्रदेश की ही तरह अब राजधानी भुवनेश्वर एवं कटक में भी बड़ी संख्या में हिन्दी भाषी छठ पूजा करते हैं। नदी घाट पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अभी से तैयारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।