संबलपुर- महानदी कोलफील्डस लिमिटेड ने फूलझरण में प्रस्तावित पार्वती गिरि मातृ भवन निर्माण हेतु विधिवत तरीके से शिलान्यास किया। एमसीएल जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष मंजूला शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि इस भवन की निर्माण की आधारशीला रखी। गौरतलब है कि महानदी कोलफील्डस लिमिटेड अपने सीएसआर पहल के तहत करीब 72.76 लाख रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण करेगी। इस भवन में 12 कमरे, 4 स्नानघर, शौचालय एवं बरामदा बनाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, जर्जर हो चुकी पुराने भवन में फिलहाल 25 बुजुर्ग महिलाएं रह रही हैं। भवन की जर्जरता को देखते हुए डीएम तथा जिला रेडक्रास के अध्यक्ष ने एमसीएल से इस परिसर में एक नई इमारत बनाने का अनुरोध किया था। एमसीएल ने डीएम के अनुरोध पर पदक्षेप लेते हुए वहां पर नया भवन बनाने का बीड़ा उठाया है। एमसीएल की ओर से बताया गया है कि कंपनी शुरू से ही परिचालन क्षेत्रों में और उसके आसपास सामाजिक कल्याण गतिविधियों को अंजाम दे रही है। कंपनी के सीएसआर पहले स्थानीय समुदायों की जीवन को बदलने का काम कर रही है।
Check Also
मुख्यमंत्री ने राज्य सतर्कता विभाग में अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी
भुवनेश्वर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण …