-
बाल-बाल बचे चार यात्री
कोरापुट। कोरापुट जिले में आज एक एसयूवी में अचानक आग लग गई। हालांकि इस घटना में चार लोग बाल-बाल बच गए। सूत्रों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब एसयूवी दोपहर में कोरापुट शहर से सुनाबेड़ा जा रही थी। बीच रास्ते में बोनट से धुंआ निकलते देख वाहन को खड़ाकर उसमें सवार चार लोग बिना किसी चोट के भागने में सफल रहे।
स्थानीय मदन तुरुक ने कहा कि मैं दोपहर में अस्पताल से घर लौट रहा था। इस दौरान मैंने देखा कि एसयूवी में आग लगी हुई है। गाड़ी में कोई नहीं था। मैंने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बुझा सका। इसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने कहा कि हमें एक आपातकालीन कॉल मिली कि सुनाबेड़ा के पास सड़क पर एक एसयूवी में आग लग गई। हम मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। यह घटना शॉर्ट-सर्किट या इंजन में कुछ गड़बड़ियों के कारण हुई होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के कारण सड़क पर काफी देर तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा।