भुवनेश्वर। माहंगा डबल मर्डर मामले में पूर्व मंत्री तथा वर्तमान के विधायक प्रताप जेना को आगामी 31 अक्टूबर को सालेपुर के एसडीजीएम के कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया गया है। आज स्पेशल मैंसेंजर के द्वारा उन्हें समन जारी किया गया। उनके सरकारी आवास में यह समन प्रदान किया गया है। अधिवक्ता प्रवीण कुमार कानूनगो ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि 2 जनवरी 2021 को भाजपा नेता कुलमणि बराल व उनके सहयोगी दिव्यसिंह बराल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनके परिवार जनों द्वारा दिये गये प्राथमिकी में पूर्व मंत्री प्रताप जेना का नाम था, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद जो चार्जशीट दाखिल की, उसमें उनका नाम नहीं था। ओडिशा पुलिस की चार्जशीट में उनका नाम काट देने के खिलाफ बराल परिवार की ओर से प्रोटेस्ट पिटिशन दाखिल किया गया था। सालेपुर के जेएफएमसी कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस से इस मामले में पुनः जांच करने के आदेश दिया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
