ब्रह्मपुर। ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ब्रह्मपुर जिला औषधि निपटान समिति ने अन्य सदस्यों, एसपी एक्साइज और तहसीलदार, शेरगड़ा के साथ मिलकर उत्पाद प्रवर्तन और खुफिया ब्यूरो, ब्रह्मपुर इकाई और गोसानिनुआगांव और दिग्गपहंडी थाना के 6,340.7 किलोग्राम गांजा और 268 ग्राम ब्राउन शुगर को नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि यह गांजा ईआई एंड ईबी के 126 मामलों, ब्रह्मपुर उत्पाद शुल्क विभाग के 42 मामलों और गोसानिनुआगांव और दिग्गपहंडी थाना के 4 मामलों में जब्त किया गया था। इससे पहले 5 बार में 4972.5 किलो गांजा और 9.48 ग्राम ब्राउन शुगर नष्ट किया जा चुका है। कुल मिलाकर अब तक 11,313.2 किलोग्राम गांजा और 277.48 ग्राम ब्राउन शुगर को एक ही सुविधा स्थल पर नष्ट कर दिया गया है।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …