-
पोट्टांगी ब्लॉक के अंतर्गत गैलिगाबदर गांव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया
भुवनेश्वर। आंध्र प्रदेश का ओडिशा में घुसपैठ करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरापुट जिले की कोटिया ग्राम पंचायत अभी भी दोनों राज्यों के बीच कलह का केंद्र बनी हुई है, लेकिन आंध्र प्रदेश अभी भी ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ करने के रास्ते पर चल रहा है।
आंध्र प्रदेश की अतिक्रमण की एक ताजा घटना देखने को मिली है। इसके तहत इसके स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरापुट जिले के पोट्टांगी ब्लॉक के अंतर्गत गैलिगाबदर गांव में देखा गया है। उन्होंने कथित तौर पर एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया। हालांकि, इसकी सूचना मिलने पर पोट्टांगी ब्लॉक चेयरमैन कल्पना पांगी मौके पर पहुंचीं और उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए ओडिशा की ओर से चेतावनी दी। इसके बाद आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मी वहां से चले गए। आरोप है कि वे आम चुनाव को देखते हुए घुसपैठ कर रहे हैं। इससे पहले अगस्त में आंध्र प्रदेश ने कोरापुट जिले के कोटिया पंचायत के अंतर्गत धुलुईपदर गांव में एक साइनबोर्ड लगाया था। साइनबोर्ड पर केंद्रीय योजना की जानकारी और आंध्र के मुख्यमंत्री का संदेश था। तब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसे क्षेत्र पर अतिक्रमण के लिए आंध्र द्वारा अपनाई गई एक नई चाल के रूप में देखा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
