-
नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में दिल्ली जाएगा भाजपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल
-
राज्य में संविधान के हिसाब से नहीं चल रही है सरकार – जय नारायण
-
कहा-दिल्ली जाकर सभी से मिलकर इस बारे में अवगत करायेंगे भाजपा विधायक
भुवनेश्वर। ओडिशा में संविधान के हिसाब से सरकार नहीं चल रही है। चपरासी से लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों तक सभी कर्मचारी पार्टी के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसलिए भाजपा के सभी विधायक दिल्ली जाकर इस बारे में सभी को अवगत करायेंगे। भाजपा विधायक प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केन्द्रीय गृह मंत्री से मिलकर राज्य की शासन व्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा नेता प्रतिपक्ष जय नारायण मिश्र ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भाजपा विधायकों की टीम दिल्ली जाकर राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग से भी मुलाकात कर इस बारे में ज्ञापन देगी। राष्ट्रपति से मिलकर राज्य के सचिव के बारे में अवगत कराने के साथ-साथ उनसे हस्तक्षेप की मांग करेंगे। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मिलकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति तथा राजनीतिक स्थिति के बारे में अवगत करायेंगे।
मिश्र ने बताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना होगा। मिश्र ने कहा कि हम एक ज्ञापन तैयार कर रहे हैं कि कैसे एक चपरासी से लेकर एक आईएएस अधिकारी तक सभी ओडिशा में पार्टी लाइन के आधार पर काम कर रहे हैं। हम उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। सरकारी स्तर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। जब ईडी और सीबीआई दूसरे राज्यों में जा रही हैं तो वे ओडिशा क्यों नहीं आ रही हैं। हमारी मुख्य मांग ईडी और सीबीआई को ओडिशा भेजने की होगी।
धोखा देने के लिए दिल्ली जा रहे हैं – कांग्रेस
इस संबंध में ओपीसीसी प्रमुख शरत पटनायक ने कहा कि भाजपा और बीजद भाई-बहन हैं। भाजपा विधायक ओडिशा में लोगों को धोखा देने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। उनके दिल्ली से लौटने के बाद भी न तो ईडी और न ही सीबीआई राज्य का दौरा करेगी। चिटफंड घोटाले और खदान घोटाले में अब तक कुछ क्यों नहीं किया गया? यदि आप वेदांत मामले का उदाहरण लें तो हजारों एकड़ जमीन की वापसी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी वे बेकार क्यों बैठे हैं।