-
घरों में लोगों ने सादगी से मनाया उड़िया नववर्ष
-
मानस कुमार साहू ने हनुमान जी का सेंड एनिमेशन बनाया
-
चांच का भाव बढ़ा फिर भी परंपरा को लोगों ने निभाया
-
बाजार में लाकडाउन नियम की उड़ी धज्जियां
-
लोगों ने नहीं खी पांच फीट की दूरी
विष्णु दत्त दास, पुरी
कोरोना वायरस को लेकर जारी लाकडाउन का असर आज पणा संक्रांति और हनुमान जयंती पर दिखायी दिया और लोगों ने सब्जी खरीदारी के दौरान लाकडाउन को लेकर जारी नियमों को ठेंगा दिखा दिया. किसी ने पांच फीट की दूरी नहीं रखी गयी थी. सोमवार को पणा संक्रांति के मौके पर ओडिशा में उड़िया नववर्ष मनाए जाने की परंपरा है. इसके साथ हनुमान जयंती मनाई जाती है.
हनुमान जयंती के लिए अंतर्राष्ट्रीय बालुका कलाकार मानस कुमार साहू ने हनुमान जी का सेंड एनिमेशन बनाकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए लोगों को संदेश दिया है घर में रहो- सुरक्षित रहो. वैसे ही इसी दिन एक परंपरा यह भी है कि तुलसी पौधे के पास विशेष पूजा की जाती है. एक दिन पहले से तुलसी पौधे के पास सजावट शुरू हो जाती है.
संक्रांति के दिन पूजा के लिए स्वतंत्र चांच बांधा जाता है. आज इस पूजा के लिए बाजार में आवश्यक चांच लोगों को खरीदते देखा गया, जिसकी कीमत लाकडाउन के कारण बढ़ गयी थी. लाकडाउन के कारण हनुमान जयंती पर निकलने वाला अखाड़ा नहीं निकला और ना ही कोई आयोजन हुआ. लोगों ने घरों में पूजा-अर्चना की. इधर, 30 अप्रैल तक जारी लाकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जिला प्रशासन जुटा है, लेकिन पुरी में लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है.
बाजार में लोगों भीड़ उमड़ रही है. लोग सामाजिक दूराव के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. इसका नजारा श्रीमंदिर के पास में स्थित दोल बेदी मंडप के समीप मारकंडेश्वर साही मछली मार्केट तथा वहां गली में सुबह बिकने वाली सब्जियों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पुलिस प्रशासन की बातों को नहीं माना. इस दौरान किसी ने पांच फीट की दूरी रखने का नियम का पालन नहीं किया. श्रीमंदिर के उत्तर दरवाजे के पास स्थित लक्ष्मी बाजार मार्केट जिला पुलिस के निर्देश पर बंद किया गया था. यहां पर सब्जी बेचने वाले दुकानदार अब आसपास की गलियों में दुकानें खोल कर बैठे हैं. यहां पर लोग इकट्ठा होकर खरीदारी कर रहे हैं.