-
कटक-अनुगुल, संबलपुर राजमार्ग, रिंगरोड, कोस्टल हाईवे व अन्य परियोजनाओं को लेकर हुई बातचीत
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मिलकर राज्य में क्रियान्वित किये जा रहे राजमार्ग परियोजनाओं के प्रगति के सबंध में चर्चा की। श्री प्रधान ने स्वयं सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
प्रधान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-55 के तहत दो पैकेज में निर्माणाधीन कटक-अनुगूल राजमार्ग की प्रगति, अनुगूल-संबलपुर सेक्सन, राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के तहत तालचेर से कामाक्षानगर बायपास, संबलपुर रिंगरोड, कोस्टल हाइवे, कैपिटल रिजन रिंगरोड कार्य की प्रगति व निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हुई।
प्रधान ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अनेक विकास कार्यों को पूरा किया गया है। कुछ कार्य समाप्त होना शेष है। लंबित परियोजना को शीघ्र समाप्त करने के संबंध में गडकरी ने आश्वासन दिया है। इसके लिए श्री प्रधान ने गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।