-
मालकानगिरि में पांच जिलेटिन बम बरामद
मालकानगिरि। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फेर दिया है। बताया जाता है कि मालकानगिरि जिले के मटेरू पंचायत के अंतर्गत कामरगुड़ा गांव के पास जंगल में तलाशी अभियान के दौरान जवानों पांच जिलेटिन बम बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, पड़िया में तैनात बीएसएफ 142 बटालियन के जवान परसनपल्ली लिंक रोड से करीब 2.5 किलोमीटर दूर कमरगुड़ा जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे थे। मेटल डिटेक्टर की मदद से उनकी नजर एक पेड़ के पास दबे बमों पर पड़ी। जवानों ने तुरंत सुरक्षा उपाय किए और इलाके की घेराबंदी की। इसके साथ ही मालकानगिरि में तैनात बम निरोधक इकाई को सूचित किया। सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बमों को निष्क्रिय कर दिया। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 1 सितंबर को कंधमाल की फिरिंगिया पुलिस सीमा के तहत तक्सीपदर जंगल में एक तलाशी अभियान के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को निष्क्रिय कर दिया था।
सुरक्षा बलों के डॉग स्क्वायड को जंगल में तलाशी अभियान के दौरान आईईडी मिला। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईईडी को 2-लीटर स्टील टिफिन बॉक्स, 50 ग्राम जिलेटिन की छड़ें, छह वोल्ट की बैटरी, चिपकने वाली टेप और 20 मीटर लचीले तार का उपयोग करके बनाया गया था।