ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के नीमखंडी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को एक नाबालिग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीमखंडी थाना क्षेत्र के जगदपुर, कमापल्ली के निवासी नाथ दास (60) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि उसी गांव के बाल्मिकी दास ने अपने सात वर्षीय बेटे शिव दास की अस्वाभाविक मौत को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत की थी। इसके बाद 15 मई को शिव दास की मौत की जांच शुरू हुई तो उसके गले पर दबाने के निशान मिले। इसके बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हत्या का संकेत मिला। रिपोर्ट में बताया गया था कि गला दबाने से बच्चे की मौत हुई है। इसके बाद सात जुलाई को स्थानीय थाने में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को गिरफ्तार आरोपी की संलिप्ता का पता चला। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नाथ दास का पौत्र पूरी घटना का प्रत्यक्षदर्शी निकला। घटना के दिन जब वह घर में प्रवेश कर रहा था, तब देखा कि नाथ दास बच्चे का गला दबा रहा है। इस घटना के पीछे की वजह जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर पुराना विवाद थी।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …