केंदुझर। जिले के घटगांव पुलिस स्टेशन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर लोहे से भरे ट्रक में पीछे से एक एम्बुलेंस के टकरा जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार देर रात को हुई। बताया जाता है कि घायलों में एम्बुलेंस का ड्राइवर और एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं और उन्हें गंभीर हालत में जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब मंगलवार रात एंबुलेंस एक मरीज को धेनिकोट के पास एक गांव में छोड़कर केंदुझर से लौट रही थी। केंदुझर डीएचएच लौटते समय ड्राइवर को कथित तौर पर नींद आ रही थी और उसने वाहन को खड़े ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के प्रभाव से अत्याधुनिक एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस बीच घाटगांव पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
