
कटक. कटक मारवाड़ी समाज द्वारा चलाए जा रहे शिविर से खाद्य पेयजल वितरण केंद्र में दोपहर को 950 पैकेट भात-डालमा की काठजोड़ी गढ़ा स्थित बाईगणि बस्ती, तारिणी बस्ती, मुंडा साही, तारिनी गड़ा, पटापोल और अन्य छोटी-छोटी बस्तियों में रहने वाले गरीब मजदूर परिवार के लोगों के बीच में भोजन वितरित किया गया.
शाम पांच बजे से पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तथा सीडीए सेक्टर छह स्थित अग्निशमन विभाग के पास वाली बस्ती में रह रहे मयूरभंज से आए आदिवासी, दिहाड़ी मजदूर एवं अन्य गरीब मजदूर परिवारों में रोटी सब्जी की 650 पैकेट वितरित की गई. इसके साथ ही आईआईसी दरघा बाजार एवं अन्य कर्फ्यू वाले इलाकों में रोटी सब्जी की 580 पैकेट भोजन वितरण किया गया.
इस दौरान हरिप्रसाद रतनलाल संतुका, विष्णु सिंघानिया, श्री कृष्ण शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा एवं विशनदयाल ज्वैलर्स के नंदकिशोर टीबरेवाल ने भरपूर सहयोग दिया.
साथ ही कटक मारवाड़ी समाज की युवा पीढ़ी, तरुण पीढ़ी एवं नारी शक्ति की संगीता शर्मा, ममता शर्मा आदि एवं पवन सेन, जेपी सेन, राजू मटोलिया, राजेश शर्मा, किशोर आचार्य, अनिल बाणपुरिया सहित अनेक कार्यकर्ता प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में आकर भोजन बना रहे हैं तथा पैकिंग कर गाड़ियों एवं स्कूटर में लेकर प्रशासन के साथ कटक में जरूरतमंदों के बीच विभिन्न विभिन्न जगहों पर भोजन का वितरण कर रहे हैं. यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया ने दी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
