भुवनेश्वर. राज्य में अभी तक 54 कोरोना संक्रमितों के बारे में जानकारी मिली है. इसमें से 15 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के बीच 28 लोग हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा रविवार को यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 41 से 60 साल के बीच 13 लोग संक्रमित हैं, जबकि 14 साल से नीचे के 8 लोग संक्रमित हैं. इसी तरह 60 साल से अधिक 5 लोग इसमें संक्रमित हुए हैं. कुल संक्रमितों में 35 लोग पुरुष हैं, जबकि 19 महिलाएं हैं.
मछली पालन को लाकडाउन से बाहर करने के निर्णय का केन्द्रीय मंत्री प्रताप षडंगी ने किया स्वागत
भुवनेश्वर. मछली पालन को लाकडाउन से बाहर करने के केन्द्र सरकार के निर्णय का केन्द्रीय मंत्री प्रताप षडंगी ने स्वागत किया है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि इस निर्णय से तटीय राज्य विशेषकर ओडिशा के मछुआरों को लाभ मिलेगा. इस निर्णय के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …