भुवनेश्वर। वरिष्ठ प्रशासक विष्णुपद सेठी ने सोमवार राज्य के सामाजिक सुरक्षा व दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव के रुप में जिम्मेदारी ग्रहण किया। लोकसेवा भवन स्थित कार्यालय में विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
जिम्मेदारी लेने के बाद सेठी ने सामाजिक सुरङक्षा व दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे पारदर्शिता व प्रतिवद्धता के साथ कार्य करें और लोगों को सेवा पहुंचाएं। इस अवसर परविभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
