भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती के अवसर पर उत्कल मणि पंडित गोपबंधु दास को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सेवा व त्याग के अनन्य प्रतीक तथा महान स्वतंत्रता सेनावी उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सत्यवादी वन विद्यालय स्थापना द्वारा शिक्षित समाज तैयार करने के लिए उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग तथा लोगों की सेवा व उन्नति के लिए उनकी जीवनव्यापी साधना प्रेरणा के स्रोत हैं।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी तथा अलग उत्कल प्रदेश के गठन में पुरोधा उत्कलमणि गोपबंधु दास त्याग, समर्पण व सेवा के प्रतीक थे। पुरी के सत्यवादी में वकुल वन विद्यालय की स्थापना कर छात्र-छात्राओं के शिक्षा व कौशल विकास के लिए उन्होंने कल्पना की थी। उन्होंने समाज में सेवा की एक नई परिभाषा प्रदान की। इस युगदृष्टा महापुरुष को जयंती पर प्रणाम। उनका विचार व आदर्श हमेशा नई पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।