-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया निर्देश
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस साल कटक नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक पूजा समारोहों के लिए जमीन का किराया नहीं देने का निर्देश दिया है।
विभिन्न पूजा समितियों और स्थानीय विधायकों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने जनता की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
इसके द्वारा, कटक नगर निगम क्षेत्र में बरसात के मौसम के दौरान सरकारी स्थान पर अस्थायी रूप से आयोजित किए जाने वाले विभिन्न पूजा उत्सवों के लिए कोई जमीन का किराया नहीं लिया जाएगा। इस वर्ष आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा, कार्तिकेश्वर पूजा आदि कई पूजाएं की जाएंगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
