-
दो प्रवेश द्वारों से पर्यटकों को मिलेगी प्रवेश की अनुमति
भुवनेश्वर। सिमिलिपाल नेशनल पार्क 14 अक्टूबर को फिर से खुलेगा। यह मानसून के मद्देनजर पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। लगभग पांच महीने तक बंद रहने के बाद अधिकारियों ने जनता के लिए इसके द्वार खोलने का फैसला किया है। यह जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। बताया जाता है कि पर्यटक मयूरभंज जिले में स्थित टाइगर रिजर्व में दो द्वारों एक कालियानी और दूसरा पीठाबाट का उपयोग करके प्रवेश कर सकते हैं। उन्हें सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच पार्क में प्रवेश करने और दोपहर 3 बजे तक बरेहिपानी और जरांडा तथा शाम 4 बजे चाहल से निकले की अनुमति दी जाएगी।
राष्ट्रीय उद्यान के अंदर प्रतिदिन कम से कम 25-35 वाहनों को अनुमति दी जाएगी। पर्यटकों को पार्क के अंदर शराब, प्लास्टिक बैग और अन्य सामान ले जाने पर प्रतिबंध होगा। आगंतुक रिजर्व की वेबसाइट के माध्यम से रात्रि प्रवास के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। 2750 वर्ग किमी में फैला सिमिलिपाल नेशनल पार्क भारत के सबसे बड़े बाघ अभयारण्यों में से एक है और कई वन्यजीव प्रजातियों का घर है। असंख्य वन्यजीव प्रजातियों के अलावा, सिमिलिपाल विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों, हरी-भरी हरियाली, जैव विविधता, आकर्षक घास के मैदान और लुभावने झरनों से भी भरपूर है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
