-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की समीक्षा
-
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को दी मंजूरी
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक जनवरी, 2024 को भुवनेश्वर मेट्रो रेल की बहुप्रतीक्षित चरण-I परियोजना की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को भी मंजूरी दे दी। कुल लागत 5929 करोड़ रूपये की है। कहा जा रहा है कि पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मेट्रो रेल परियोजना को राज्य सरकार की 5-टी पहल के रूप में शुरू किया जाएगा। ओडिशा सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चालू वर्ष के लिए अनुपूरक बजट में 210 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1 में कुल 20 स्टेशनों के साथ भुवनेश्वर हवाई अड्डे को त्रिसुलिया स्क्वायर से जोड़ा जाएगा। त्रिसुलिया स्क्वायर से भुवनेश्वर हवाई अड्डे तक मेट्रो परियोजना का पूरा संरेखण एक ऊंचे ढांचे पर होगा और इसमें 20 स्टेशन होंगे, जिसमें महत्वपूर्ण जगहों, नंदनकानन, कीट स्क्वायर, डमना स्क्वायर, जयदेव विहार, वाणी विहार, राम मंदिर, भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन, बापूजी नगर, शिशु भवन और कैपिटल अस्पताल को कवर किया गया है। परियोजना का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा और 48 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
