- क्रेडाई भुवनेश्वर फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ
भुवनेश्वर। क्रेडाई भुवनेश्वर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की एक टीम ने मिस्र के शर्म अल शेख में आयोजित इंडिया मिस्र बिजनेस मीट में भाग लिया। क्रेडाई और सीआईआई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बैठक 5 अक्टूबर 2023 को हुई थी।
क्रेडाई भुवनेश्वर फाउंडेशन प्रतिनिधिमंडल टीम का नेतृत्व इंजीनियर उमेश पटनायक (सचिव) ने किया। इस मौके पर सूर्यकांत नंद (उपाध्यक्ष), सत्य ज्योति मोहंती (संयुक्त सचिव), सिद्धार्थ शेखर महापात्र (कोषाध्यक्ष) और चंद्रशेखर सिंह (सलाहकार सदस्य) भी मौजूद थे। बताया जाता है कि इस दौरान रीयल एस्टेट से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई।
tweet Follow @@IndoAsianTimes