भुवनेश्वर। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से विभिन्न जिलों से 30 सितंबर से निकले शौर्य रथ आठ अक्टूबर को भुवनेश्वर में पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रांत के सचिव महेश कुमार साहू ने यहां एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ओडिशा की मिट्टी के गौरव व अस्मिता की रक्षा करने के लिए जिन महापुरुषों ने अपना सर्वस्व त्याग किया था, उनके कार्यों को समाज में लाने तथा ओडिशा के युवाओं में इस मिट्टी की संस्कृति व धरोहरों के लिए जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य को लेकर शौर्य़ पराक्रम यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में यह शौर्य यात्रा नेताजी सुभाष चंद्र बोष, बक्सी जगबंधु, जयी राजगुरु, बाघा जतीन, बाजी राउत, स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती, आदि वीर महापुरुषों के जन्मभूमि व कर्मभूमि होकर निकली है तथा भुवनेश्वर पहुंचने पर इन रथों का भव्य रुप से स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा तैयारियां अंतिम चरणमें हैं। विभिन्न स्थानों पर इन रथों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में विद्यालय व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शामिल होने के लिए आह्वान किया। संवाददाता सम्मेलन में संगठन के प्रचार प्रमुख मानस मोहंती व बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक प्रभात त्रिपाठी समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
tweet Follow @@IndoAsianTimes