भुवनेश्वर। स्थानीय जयदेव भवन में प्राणनाथ मेमोरियल की ओर से प्राणनाथ मेमोरियल अवार्डः2023 समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्यअतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिश्चन्दन, सम्मानित अतिथि के रुप में कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत, सम्मानित अतिथि अतनु सब्यसाची नायक, ओडिशा सरकार के मंत्री उच्च शिक्षा, फूडसप्लाई एण्ड कंज्यूमर्स वेलफेयर तथा सहकारिता तथा सम्मानित अतिथि के रूप में दीपक मालवीय, नेशनल उपाध्यक्ष, लोकसेवक मण्डल, नई दिल्ली आदि ने योगदान दिया।
कार्यक्रम का आरंभ स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा परम्परागत दीपप्रज्ज्लन कर किया गया। इस अवसर पर हिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय समेत ओडिशा की अन्य चार विभूतियों-असित मोहंती, प्रख्यात ओड़िया लेखक, प्रह्लाद कुमार सिंह, मशहूर गांधीवादी, प्रणव दास, सुविख्यात ओड़िया फिल्म निदेशक तथा समाजसेविका रोजलीन पाटशाणी मिश्रा को उनके उल्लेखनीय असाधरण सहयोग हेतु प्राणनाथ मेमोरियल अवार्डः2023 प्रदान किया गया। अपनी प्रतिक्रिया में अशोक पाण्डेय ने बताया कि यह अवार्ड उनके लिए खास इसलिए है कि स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक ओडिशा शिक्षाजगत को नई दिशा प्रदान करनेवाले महापुरुष थे, स्वतंत्रता सेनानी थे। समारोह की अध्यक्षता दीपक मालवीय ने की, जबकि मेमोरियल की वार्षिक रिपोर्ट दिलीप हाली, मेमोरियल के सचिव ने पढ़ी। स्वागतभाषण दिया मेजर खिरोद प्रसाद मोहंती तथा मंचसंचालन किया डॉ मृत्युंजय रथ ने।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
