Home / Odisha / बालेश्वर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

बालेश्वर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

बालेश्वर। यहां के जिला प्रशासन की तरफ से आज स्थानीय गांधी स्मृति भवन परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा कराने के लिए शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए निर्णय लिया गया। वहीं पूजा के दौरान शराब बेचते समय पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। सभी पूजा पंडालों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पंडाल के आस-पास यातायात के सुचारु रुप से चलाने के लिए कार्यकर्ताओं को नियुक्त करें। इसके अलावा विसर्जन के दौरान डीजे पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही विसर्जन उत्सव के दौरान लेजर लाइट के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। पीने के पानी को उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने पीएचडी विभाग को निर्देश दिया है। प्रशासन ने साइलेन्ट जोन पर साउन्ड न बजाने के लिए सभी पंडालों को निर्देश दिया है।

इस बैठक में सदर विधायक स्वरुप दास, उपजिलाधीकारी कृणाल मोतीराम चौहान, पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ, सीडीएमओ दूलाल सेन जगदेव सहित जिला के सभी आला अधिकारी सहित पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य एवं पूजा पंडालों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *