भुवनेश्वर। श्रद्धा के संबंध में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा स्पष्टीकरण देने की मांग बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं, श्रद्धा की पहचान को लेकर मामला तुल पकड़ता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जय नारायण मिश्र ने इस मामले में विस्तृत जांच की मांग की है।
आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री वेटिकन सिटी के साथ-साथ जापान व यूएई जैसे देशों में भी गये थे, लेकिन इन देशों में मुख्य़मंत्री के साथ श्रद्धा नहीं गई थी। वह केवल वेटिकन गई और पोप से मुलाकात की। इस तरह उसका दौरा संदेह उत्पन्न करता है।
मिश्र ने कहा कि जब उन्होंने विधानसभा में श्रद्धा के मुद्दे को उठाया था, तब विधानसभा अध्यक्ष ने उसे सदन के विवरण से हटाने के लिए निर्देश दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने सदन में अपनी ओर से श्रद्धा के बारे में स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि जिस विषय को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को रिकार्ड से हटाया हो उसी विषय पर मुख्यमंत्री अपनी ओर से स्पष्टीकरण क्यों दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ओर से स्पष्टीकरण देकर कहा है कि श्रद्धा फिजिय़ोथेरापिस्ट है। अब सवाल यह है कि पूर्व में श्रद्धा कहां व कौन सा कार्य कर रही थी। वह फिजीओथेरापिस्ट है यह क्लियरेंस का स्वास्थ्य निदेशालय ने दिया है। मुख्य़मंत्री के आवास में जाने के लिए क्या उन्हें सिक्युरिटी क्लियरेंस मिला है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य शासन के सर्वोच्च शासनकर्ता हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। अतः इस मामले की ठीक सेजांच किये जाने की आवश्यकता है।