-
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की गई जनसुनवाई का समाधान
-
भुवनेश्वर, बलिअंता व जटनी प्रखंड की कॉलोनियों को मिलेगा लाभ
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को भुवनेश्वर, बलिअंता व जटनी प्रखंड की आवासीय कॉलोनियों के लिए 429 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की। इन परियोजनाओं में कुल 39 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 23 अगस्त को मुख्य़मंत्री के 5-टी सचिव वीके पांडियान ने खुर्दा जिले का दौरा किया था। इस दौरान इन इलाकों के लोगों ने उनसे मिलकर अपनी आवासीय कॉलोनियों की सड़क व बिजली की व्यवस्था करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था। इस संबंध में 5-टी सचिव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। इसके लिए मुख्य़मंत्री के निर्देश पर एक तकनीकी टीम का गठन कर इन इलाकों में जाकर अध्ययन किया गया था। तकनीकी टीम इन इलाकों का दौरा कर 429 सड़कों की उन्नतिकरण व बिद्युतीकरण करने के लिए अपनी रिपोर्ट दी थी। यह रिपोर्ट मिलने के बाद 5-टी सचिव ने इन आवासीय़ कॉलोनियों के लोगों के साथ गत 27 सितंबर को फिर से चर्चा की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है।
उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर के आस पास जटनी व बालियंता में काफी नई कॉलोनी बन गयी हैं, लेकिन इन कॉलोनियों में अंदरूनी रास्ता व बिजली को लेकर समस्याएं काफी थीं। इस बारे में बार-बार समाधान की मांग की जा रही थी।
मंजूर 429 सड़कों में से से भुवनेश्वर प्रखंड में 140, जटनी प्रखंड में 246 तथा बलियंता प्रखंड में 43 परियोजनाएं हैं। इन परियोजनाओं को तीन माह के अधीन पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है।