-
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व अनुराग सिंह ठाकुर हुए शामिल
भुवनेश्वर। आज मैं जीवन में जो कुछ भी हूं, इस विश्वविद्यालय के कैंपस के लिए हूं। इस अवसर पर ओडिशा की ज्ञान की इस मिट्टी को प्रणाम करता हूं। उत्कल विश्वविद्यालय में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल होकर केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये बातें कहीं। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान प्रदान करना, विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने तथा देश की एकता व अखंडता के लिए काम करने के लिए प्रेरित करना मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्देश्य है। यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत का चंद्रयान-3 मिशन सफल हुआ है। सूर्य अभियान शुरू किया गया है। जी-20 का भारत ने सफलतापूर्वक आयोजन किया है। हमारे देश को स्वतंत्र करवाने लिए तथा हमें मानसिक गुलामी से मुक्त करने के लिए अनेक लोगों ने बलिदान दिया है। स्वतंत्रता सेनानी तथा देश के लिए बलिदान देनेवाले जवानों को स्मरण करने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन किया जा रहा है। यह देश में एक नया जागरण ला रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमृत कलश यात्रा के पीछे की भावना के बारे में कहा कि जिस स्वतंत्रता सेनानी ने देश को आजादी दिलाई और जो वीर सैनिक जिन्होंने देश को सुरक्षित रखा, उनको वंदन करना है।