-
लोगों ने घरों में की यीशु की प्रार्थना
विष्णु दत्त दास, पुरी
गुड फ्राइडे के अवसर पर आज शुक्रवार को पुरी में चर्चों में सन्नाटा पसरा रहा. कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए जारी लाकडाउन के कारण चर्चों में कोई भी प्रभु यीशु की प्रार्थना के लिए नहीं आया. आज पुरी के सरकारी महिला महाविद्यालय, सुभाष चौक, चक्रतीर्थ रोड, जहां पर भी चर्च और मिशनरी संस्थाएं हैं, वहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया गया.
लाकडाउन के कारण लोग नहीं जा पाये. लाक डाउन के कारण किसी भी धार्मिक स्थल पर लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. सरकार व प्रशासन के इस फैसले को सम्मान देते हुए आज पुरी के विभिन्न चर्च में सन्नाटा पसरा रहा. सरकारी बालिका उच्च विद्यालय के पास स्थित चर्च में सिर्फ चार लोग प्रार्थना करते हुए दिखाई पड़े, लेकिन बाहर से दरवाजा बंद रहा. हालांकि लोगों ने अपने-अपने घरों में प्रभु यीशु की प्रार्थना की.