-
सदन की कार्यवाही चार बजे तक स्थगित
-
नहीं हो सका प्रश्नकाल, शून्यकाल व कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा
भुवनेश्वर। भाजपा के दो विधायक मुकेश महालिंग व मोहन चरण माझी को विधानसभा से निलंबित किये जाने के खिलाफ भाजपा विधायकों ने आज सदन में नारेबाजी की। इस कारण विधानसभा के पहले सत्र में विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मल्लिक ने सदन को चार बजे तक स्थगित करने की घोषणा की। इस कारण प्रथमार्ध की बैठक केवल दो मिनट ही चल सकी। आज प्रश्नकाल, शून्यकाल व कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी।
आज सुबह साढे दस बजे निर्धारित कार्यसूची के अनुसार 10.30 बजे सदन की कार्यवाही शुरु हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरु किया। उन्होंने राज्य के पर्यटन मंत्री अश्विनी पात्र को सदन में पूछे गये प्रश्न का उत्तर देने के लिए कहा। अश्विनी पात्र ने भी सदन में उत्तर पढना प्रारंभ किया। तभी भाजपा के विधायक हाथों में पोष्टर लेकर दो विधायकों के निलंबन का विरोध करते दिखे। वे सदन के बीच में आ गये तथा हाथों में पोस्टर लेते हुए निलंबित विधायकों का निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम के नीचे आकर जोरदार तरीके से नारेबाजी की। हंगामे के कारण पर्यटन मंत्री का उत्तर प्रेस गैलरी तक स्पष्ट सुनाई नहीं दे रहा था। हंगामा कम न होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को दोपहर चार बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
