पारादीप। पारादीप के नेहरू बंगला के पास मछली पकड़ने के घाट पर एक युवक का शव तैरता हुआ मिला है। मृतक की पहचान हेमंत मल्लिक के रूप में हुई है, जो भद्रक जिले के बासुदेवपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नुआंका का निवासी है। बताया जाता है कि वह आधी बांह का इनर और हाफ पैंट पहना था। वह मछली पकड़ने वाली ममता महिमा नाव में काम कर रहा था। मल्लिक 22 सितंबर से लापता था। नेहरु बंगला पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी। उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
