-
बंगाल की खाड़ी में बनने वाला निम्न दवाब का क्षेत्र होगा अच्छी तरह से चिह्नित
-
ओडिशा के तटों की बढ़ने की संभावना
भुवनेश्वर। ओडिशा में एक बार फिर 29 सितंबर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा और अगले महीने भारी बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी देते हुए
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि म्यांमार और इससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण अगले 24 घंटों के दौरान पूर्व मध्य और इससे सटे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की उम्मीद है और अगले महीने से ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि
निम्न दबाव का क्षेत्र अच्छी तरह से चिह्नित होने के साथ-साथ अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी ओडिशा और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव में 29 सितंबर से ओडिशा में भारी बारिश फिर से शुरू होगी, वहीं एक अक्टूबर से भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसे लेकर नारंगी चेतावनी जारी की गई है।