भुवनेश्वर। प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) ओडिशा, भुवनेश्वर कार्यालय में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। हिन्दी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा- हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, हिन्दी मसौदा एवं टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता एवं अनुवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी पखवाड़ा का समापन कल कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्रीराज अशोक, वरिष्ठ उप महालेखाकार(प्रशासन) द्वारा की गई तथा समारोह के दौरान उप महालेखाकार (निधि) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। इस दौरान डॉ मंजेश परासर, हिन्दी अधिकारी द्वारा गृह मंत्री का संदेश वाचन किया गया और वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) एवं उप महालेखाकार (निधि) द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समापन समारोह के आयोजन में राजभाषा अनुभाग के हिन्दी अधिकारी, श्री मंजेश परासर, वरिष्ठ अनुवादक सुश्री रूपा कुमारी एवं कनिष्ठ अनुवादक श्री शिवानंद, सुश्री सुनीता देवी, श्री रंजीत सिंह, श्री अजय कुमार साव ने समारोह के सफल आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी। समारोह के दौरान कार्यालय के सभी शाखा अधिकारियों एवं सहायक लेखा परीक्षा अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया।