-
ब्राह्मण के बच्चों की शिक्षा के लिए कीस को पुरी में भवन निर्माण में यथासंभव सहयोग देंगे
कटक। कटक के जाने-माने व्यवसायी और समाजसेवी डॉ किशनलाल भरतिया इन दिनों काफी अस्वस्थ चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रो अच्युत सामंत, संस्थापक, कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद के सरल और निःस्वार्थ समाजसेवी व्यक्तित्व से अत्यंत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने पुरी का अपना पुरुषोत्तम वाटिका धार्मिक प्रवचन स्थल कृपालु जी महाराज की संस्था को दान कर दिये हैं, उसी प्रकार से वे वृंदावन में कुल लगभग 50 करोड़ की लागत से अपने से तैयार पुरुषोत्तम वाटिका, वृंदावन धार्मिक कार्यों के लिए दान कर चुके हैं। ठीक उसी प्रकार वे पुरी में खुल रही कीस की नई शाखा, जो ब्राह्मणों के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए खुल रही है, उसके भवन निर्माण में वे अपने मरने के पहले यथाशक्ति दान देंगे। गौरतलब है कि किशनलाल भरतिया अबतक पुरी गोवर्द्धन पीठ के विमलादेवी मंदिर समेत पथमेढा गोशाला निर्माण में काफी सहयोग कर चुके हैं और उनकी यह अंतिम इच्छा है कि वे पुरी कीस की नई शाखा के भवन निर्माण में यथाशक्ति सहयोग देंगे।