-
पत्नी के साथ ली पार्टी की सदस्यता
भुवनेश्वर। ओडिशा के कलाहांडी क्षेत्र से पूर्व लोकसभा सांसद अर्क केशरी देव लगभग 10 वर्षों तक खेमे से दूर रहने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में लौट आए। युवा नेता अपनी पत्नी मालविका देवी के साथ भुवनेश्वर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, कलाहांडी के सांसद बसंत कुमार पंडा और कई अन्य लोगों की उपस्थिति में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। गौरतलब है कि अर्क केशरी अपने पिता विक्रम केशरी देव, जो पूर्व भाजपा सांसद थे, के निधन के बाद साल 2013 में बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में सत्तारूढ़ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले वह 2014 में बीजद के टिकट पर कलाहांडी से 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए। सत्तारूढ़ दल ने 2019 के आम चुनाव में पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंहदेव को मैदान में उतारा था। हालांकि, भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा ने सीट जीत ली।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
